Hamirpur News Today | हमीरपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों को नई कैंटीन की सौगात मिली है। नई कैंटीन में काफी बड़ी और अच्छी है। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी बैठ सकते हैं। काफी समय से विद्यार्थी कॉलेज प्राचार्य से नई कैंटीन खोलने की गुहार लगा रहे थे, क्योंकि पुरानी कैंटीन में विद्यार्थी नहीं बैठ पाते थे। Hamirpur News Today ऐसे में कई बार विद्यार्थियों को कैंटीन में बैठने की जगह भी नहीं मिल पाती थी। करीब एक साल पहले नई कैंटीन का विधिवत उद्घाटन तो हुआ, लेकिन विद्यार्थियों को इसका उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई।
इस संबंध में छात्र संगठनों की लंबे समय से नए परिसर में कैंटीन खोलने की मांग अब पूरी हो गई है। कॉलेज की नई कैंटीन सुविधा खुलने से विद्यार्थियों ने भी राहत की सांस ली है। यहां विद्यार्थी काफी जगह में बैठ सकते हैं। पूर्व कैंटीन भवन में छात्रावास के विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था की गई है। सुबह सात बजे से नौ बजे तक और शाम छह बजे से रात नौ बजे तक कॉलेज का पुस्तकालय छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए खुला रहता है। दिन के समय यह लाइब्रेरी बंद रहती है।
नई कैफेटेरिया सुविधा और लाइब्रेरी विस्तार – Hamirpur News Today
छात्र उस समय कॉलेज की दूसरी बड़ी लाइब्रेरी का उपयोग कर सकते हैं। ऐसी परिस्थितियों में छात्र कॉलेज परिसर में लाइब्रेरी में 12-13 घंटे पढ़ाई कर सकते हैं। सुबह और शाम की लाइब्रेरी सेवाओं की छात्रावास के निवासियों द्वारा बहुत सराहना की जाती है। अब उनके पास पढ़ाई के लिए अधिक समय है। रात नौ बजे तक छात्र लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे हैं।
छात्रों की लंबे समय से चली आ रही मांगों के जवाब में, एक नई कैफेटेरिया सुविधा शुरू की गई है, और पिछली कैंटीन संरचना को लाइब्रेरी में बदल दिया गया है। सुबह और शाम को छात्रावास में रहने वाले छात्र अपनी किताबें लाइब्रेरी में ला सकते हैं और पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें – Solan News : 4 नवंबर से शुरू होंगी छात्रा स्कूल सोलन में FA-4 की परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here