Site icon Hindustan Reality

Hamirpur News Today: नौकरी का बड़ा मौका, 10वीं पास और फेल दोनों को मिलेगी नौकरी…30 दिसंबर को नादौन में इंटरव्यू

Hamirpur News Today: Big job opportunity, both 10th pass and fail will get job...Interview in Naidun on 30th December

Hamirpur News Today | SIS इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा 30 दिसंबर को सुबह 11 बजे नादौन के उपरोजगार कार्यालय में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू लिए जायेंगे। इस भर्ती के लिए 10वीं पास या फेल दोनों जा सकते हैं। इस भर्ती के लिए आयु सीमा 19 वर्ष से लेकर 40 वर्ष है। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा की इन पदों के लिए व्ही पुरुष भर्ती किये जायेंगे जिनकी उम्र 19 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होगी। उम्मीदवारों की लम्बाई कम से कम 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए और इसके साथ 10वीं पास या फेल और इससे अधिक पढ़ाई किये उमीदवार साक्षात्कार के लिए योग्य हैं।

ये भी पढ़ेंHamirpur News: हमीरपुर: ट्रक और डंपर की टक्कर, गंभीर रूप से घायल दो लोग कानपुर रेफर

जानिये कितना वेतन मिलेगा – Hamirpur News Today

जो उमीदवार इंटरव्यू में चयनित हो जायेंगे उनका मासिक वेतन 16,500 रुपए से 21,000 रुपए तक होगा। ऑफर लेटर मोके पर ही प्रदान किये जायँगे। जिला रोजगार अधिकारी ने इच्छुक उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए 30 दिसंबर को सुबह 11 बजे नादौन में स्थित उपरोजगार कार्यालय में आने की अपील की है। जिला रोजगार अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए ये भी बताया गया की जिन उम्मीदवारों का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज है और वह उपयुक्त योग्यता रखता है तो वह अपना मूल प्रमाण पत्र और हिमाचल प्रमाण पत्र लेकर इंटरव्यू में हिस्सा ले सकता है।

Chamba News: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दवा चोरी का घटना, आरोपी पकड़ा गया

अगर किसी को भर्ती के संबंध में कोई जानकारी चाहिए तो वे रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 और मोबाइल नंबर 85580-62252 पर फ़ोन करके पता कर सकता है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version