Site icon Hindustan Reality

Hamirpur News Today: भटवाड़ा गांव की सड़क विवाद खत्म: एक साल बाद मिली राहत

Hamirpur News Today: Bhatwara village road dispute ends: Relief after one year

Hamirpur News Today | नाल्टी पंचायत के भटवाड़ा गांव में एक साल पुराना सड़क का मामला सुलझ गया है। पिछले साल भी इस विवाद के कारण प्रभावित परिवार अपने खेतों में कुछ भी नहीं बो पाए थे। इस साल भी गेहूं की बिजाई में दिक्कत आ रही थी। सोमवार को भटवाड़ा गांव के लोग इस मुद्दे को DC कार्यालय लेकर पहुंचे। यहां दर्जनों ग्रामीणों ने DC के सामने अपनी समस्याएं रखीं। Hamirpur News Today जिला कांग्रेस की निवर्तमान जिला अध्यक्ष सुमन भारती के नेतृत्व में गांवों में पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार सड़क काफी समय से बंद है, जिसके चलते खेतों में बीज डालने के लिए ट्रैक्टर भी नहीं आ रहे हैं।

पिछले साल भी खेत खाली पड़े थे। इस साल भी खेतों में कोई काम नहीं हुआ है। उन्होंने डीसी से इस मुद्दे का समाधान निकालने पर जोर दिया। उपायुक्त ने समस्या को विस्तार से सुनने के बाद तहसीलदार हमीरपुर सुभाष कुमार को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद तहसीलदार सुभाष कुमार ने मौके पर जाकर प्रत्येक पक्ष को बुलाया और उनकी बातें सुनीं। इसके बाद तहसीलदार सुभाष कुमार ने घोषणा की कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। अब ट्रैक्टर के लिए रास्ता बन गया है। स्थानीय लोगों को अब अपने खेतों में काम करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें – Shimla Live News: राजधानी शिमला में सब्जियों के बाद अब दाल भी हुई महंगी, ये रहे नए दाम –

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Exit mobile version