Hamirpur News Today: राशन कार्ड की KYC होगी अब घर बैठे, जाने पूरी प्रक्रिया

Hamirpur News Today: Ration card KYC will now be done at home, know the complete process

Hamirpur News Today | राशन कार्ड धारक अब घर बैठे ही ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। जिन राशन कार्ड धारकों ने बायोमेट्रिक मशीन से ई-केवाईसी पूरी नहीं की है, वे ई-केवाईसी पीडीएस एचपी एप का उपयोग कर ऐसा कर सकते हैं। जिले के 86 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी करा ली है। इस एप की मदद से यह अनुपात और बढ़ेगा। Hamirpur News Today पिछले ढाई साल से राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, लेकिन कई लाभार्थी काम, पढ़ाई व अन्य कारणों से राज्य से बाहर हैं। नतीजतन इन लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूरी नहीं हो पा रही है। अब सरकार व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से ई-केवाईसी पीडीएस एचपी एप तैयार किया गया है।

घर बैठे परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी कैसे करें: Hamirpur News Today

एंड्रॉयड फोन में यह एप डाउनलोड होगा। इसके बाद राशन कार्ड धारक सभी प्रक्रियाओं का पालन कर अपना व अपने परिवार के सदस्यों का ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं। डिपो के माध्यम से सस्ते राशन की डिलीवरी में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी का इस्तेमाल किया जा रहा है। कई प्रयासों के बावजूद 100% ई-केवाईसी पूरा करने का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है।

जिले के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक अरविंद शर्मा के अनुसार, अब तक 86% राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी पूरा कर लिया है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी पीडीएस एचपी ऐप तैयार है। इस एप्लीकेशन का उपयोग करके ई-केवाईसी पूरा करना सुविधाजनक हो गया है। राशन कार्ड धारक घर बैठे ही अपने बुजुर्गों और बच्चों का ई-केवाईसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – Una News Today: डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में पंचभीष्म पर्व: महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Next Post

Una News: मुबारिकपुर के बस स्टॉप की मांग तेज, जानिए जाम की गंभीर समस्या

Mon Nov 11 , 2024
Una News | यातायात की दृष्टि से मुबारिकपुर में बस स्टॉप बनाने की जरूरत महसूस होने लगी है। यातायात की दृष्टि से मुबारिकपुर बाजार जिले के चंद बाजारों में से एक है। इस बाजार से ऊना, होशियारपुर, तलवाड़ा, चिंतपूर्णी और हमीरपुर जाने वाले सभी वाहन गुजरते हैं। यहां अक्सर ऐसे […]
Una News: Demand for bus stop in Mubarikpur intensifies, know the serious problem of jam

You May Like