Site icon Hindustan Reality

Hamirpur News Today: मुख्यमंत्री ने बताया नादौन को अपनी कर्मभूमि, बोले 20 वर्ष से जनसेवा में कार्यरत्त हूँ

Hamirpur News Today: Chief Minister called Naidun his karmabhoomi, said he has been serving the people for 20 years

Hamirpur News Today | हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के पुतड़ियाल में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यहां 147 जन शिकायतें प्राप्त हुईं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। Hamirpur News Today मुख्यमंत्री के अनुसार, मंत्रिमंडल का प्रत्येक सदस्य इस पहल में पूरी तरह शामिल होकर जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहा है। मंच से जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नादौन उनकी कर्मभूमि है और वे दो दशकों से लोगों की सेवा कर रहे हैं।

उन्होंने कांग्रेस के नेताओं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का आभार जताया और कहा कि उनके काम ने सभी का विश्वास जीता है, जिसके कारण वे मुख्यमंत्री बन पाए हैं। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा और लगन से काम करते हुए लोगों की सेवा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने पुतड़ियाल क्षेत्र के लिए कई विकास पहलों का शुभारंभ किया। पुतडियाल स्कूल और उप-स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए, स्टाफ-पर्याप्त ढांचे के निर्माण की घोषणा की।

इस अवसर पर एसडीएम नईदून राकेश शर्मा, उपायुक्त अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह, हमीरपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती, नईदून ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन (सेवानिवृत्त) पृथ्वी चंद और कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के चेयरमैन राम चंद्र उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें – Una News: चंडीगढ़ से ऊना पेशी पर लाया कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार, छह घंटे बाद हुआ गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version