Site icon Hindustan Reality

Hamirpur News HP: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के बास्केटबॉल टूर्नामेंट में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल ने जीता खिताब

Hamirpur News HP: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के बास्केटबॉल टूर्नामेंट में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल ने जीता खिताब

Hamirpur News HP | सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर ने एक बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। प्रतियोगिता में हमीरपुर शहर के पांच स्कूलों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का परिचय मेजबान प्रिंसिपल सुनील चौहान ने कराया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर और हमीरपुर पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। Hamirpur News HP इसमें हमीरपुर पब्लिक स्कूल ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर और हमीरपुर पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला हुआ।

किसी भी टीम के लिए कोई भी अंक हासिल करना काफी मुश्किल था। 25-12 के अंतिम स्कोर के साथ, हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर विजयी हुआ। प्रिंसिपल ने विजेता टीमों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार प्रदान किए। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकास नगर के मोहक प्रतियोगिता के शीर्ष स्कोरर रहे और उन्होंने हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्हें सम्मान स्वरूप मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी दी गई।

ये भी पढ़ें – Kangra News Today: रात को पकड़ा गया लकड़ी से भरा ट्रैक्टर, वन विभाग की कार्रवाई

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

Exit mobile version