Begin typing your search above and press return to search.
हिमाचल प्रदेश

Hamirpur News HP: HRTC बस लुढ़कने की घटना, बड़ा हादसा टला...जांच जारी

Hindustan Reality
21 Dec 2024 5:18 PM IST
Hamirpur News HP: HRTC bus rolls over, major accident averted...investigation underway
x

Hamirpur News HP | हमीरपुर जिले में HRTC वर्कशॉप से ​​अपनी यात्रा शुरू करने के लिए तैयार बस वर्कशॉप शेड में लुढ़क गई। अमर उजाला के अनुसार ये घटना सुबह 10:30 बजे हुई। रिपोर्ट्स बताती हैं कि ड्राइवर ने बस को स्टार्ट कर किया था, लेकिन हैंड ब्रेक को लगाना […]

Hamirpur News HP | हमीरपुर जिले में HRTC वर्कशॉप से ​​अपनी यात्रा शुरू करने के लिए तैयार बस वर्कशॉप शेड में लुढ़क गई। अमर उजाला के अनुसार ये घटना सुबह 10:30 बजे हुई। रिपोर्ट्स बताती हैं कि ड्राइवर ने बस को स्टार्ट कर किया था, लेकिन हैंड ब्रेक को लगाना भूल गया। परिणामस्वरूप ड्राइवर के वाहन से बाहर निकलने के कुछ ही समय बाद, बस अनलोड होने के कारण लुढ़क गई और नीचे शेड में फंस गई। Hamirpur News HP बस को निकालने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। हमीरपुर के HRTC डिवीजन के DM राजकुमार पाठक ने कहा कि घटना की जांच अभी चल रही है।

ये भी पढ़ें - Himachal Pradesh Breaking News: 18 दिसंबर से लापता युवक का मिला शव, 150 फुट गहरी खायी से निकाला

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

Next Story