Site icon Hindustan Reality

Hamirpur News: सड़क पर घूम रहे सांड को पशुपालन विभाग की टीम ने किया बेहोश, जंगलबैरी गोशाला में छोड़ा

Hamirpur News: The Animal Husbandry Department team sedated the bull roaming on the road and left it in the Junglebari Gaushala

Hamirpur News | लावारिस पशुओं से निजात दिलाने को लेकर पशुपालन विभाग की ओर अभियान शुरू किया गया है। शुक्रवार को पशु विभाग और नगर परिषद सुजानपुर के डॉक्टरों की टीम ने इन्हें काबू करके जंगलबैरी में स्थापित गौशाला में रखा। इन आवारा पशुओं में शामिल बैलों से लोगों में भय व्याप्त है। Hamirpur News चौगान, बाजार और सड़कों पर चलने में खासकर बच्चों और बुजुर्गों को जोखिम रहता है। ये आवारा पशु अक्सर आपस में लड़कर लोगों की गाड़ियां, सामान आदि तोड़कर नुकसान पहुंचाते हैं।

इसके अलावा, इनके रास्ते में आने-जाने से लोग चोटिल भी हो चुके हैं। मुख्य बाजार में घूम रहे बैल को नगर परिषद की ओर से गौशाला में छोड़ा गया था, जिसे शुक्रवार को पशु विभाग के चिकित्सा अधिकारियों ने पकड़ कर सुला दिया, जिनमें वरिष्ठ पशु मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्ष महाजन, जंगलबैरी से डॉ. राकेश कुमार और नगर परिषद सुजानपुर के अधिकारी संजय कुमार आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें – Bilaspur News: ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार आगाज – जानें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version