Site icon Hindustan Reality

Hamirpur News : हिम आँचल पेंशनर संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से करी मुलाकात

Hamirpur News : Him Anchal Pensioner Association met the Chief Minister regarding their demands

Hamirpur News | हमीरपुर में प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा ने हिम आंचल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की, जिसने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। इस दौरान उनका विभागों में पेंशनर्स के मेडिकल बिलों का भुगतान करने, 75 वर्षीय पेंशन संशोधन का पूरा बकाया जारी करने, दिवाली के उपलक्ष्य में 28 अक्टूबर को पेंशन देने के आदेश जारी करने तथा पेंशनर्स को महंगाई भत्ते की किस्तें जारी करने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही, मुख्यमंत्री से वरिष्ठ पेंशनर्स के लंबित दावों के समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई करने को कहा।

मुख्यमंत्री के अनुसार प्रशासन सेवानिवृत्त लोगों की चल रही वित्तीय समस्याओं से अवगत है तथा बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करने के विषय पर विचार कर रहा है।  Hamirpur News भविष्य में सरकार वरिष्ठ नागरिकों को कुछ सेवाएं देने पर भी विचार कर रही है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेशाध्यक्ष के अलावा प्रदेश मुख्य संगठन सचिव प्रशोत्तम दास शर्मा, हमीरपुर जिला अध्यक्ष केसी गौतम, नईदून ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश चंद शर्मा, हमीरपुर ब्लॉक अध्यक्ष देव राज पटियाल तथा उपाध्यक्ष दीप चंद शर्मा शामिल थे।

ये भी पढ़ें – Chamba News : सब्जी की दुकानों पर मारे छापे, ठोके गए भरी जुर्माने – पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version