Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली

India Pakistan Ceasefire: जय घोष की गूंज से डोली दुनिया: आदमपुर एयरबेस से बोले पीएम मोदी

Chavi Sharma
13 May 2025 5:33 PM IST
India Pakistan Ceasefire: जय घोष की गूंज से डोली दुनिया: आदमपुर एयरबेस से बोले पीएम मोदी
x
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी का सशस्त्र बलों को सलाम

India Pakistan Ceasefire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के आदमपुर वायुसेना स्टेशन का दौरा किया और 'ऑपरेशन सिंदूर' के नायकों से मुलाकात की। उन्होंने 'भारत माता की जय' को केवल नारा नहीं, बल्कि सैनिकों का बलिदान बताया। पीएम मोदी ने वायुसेना, थलसेना और नौसेना के शौर्य को नमन करते हुए कहा कि भारत ने परमाणु ब्लैकमेल की रणनीति को ध्वस्त कर दिया है और अब दुनिया को 'जय घोष' की असली ताकत समझ आ गई है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पहुँचे और वहाँ हाल ही में पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष में शामिल वायुसेना कर्मियों से मुलाकात की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत संयम, साहस और पराक्रम का प्रतीक रही।

India Pakistan Ceasefire: "भारत माता की जय केवल नारा नहीं, प्रण है"

पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा,

“‘भारत माता की जय’ कोई साधारण नारा नहीं है। यह हमारे सैनिकों का वह संकल्प है जो वे राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर करते समय लेते हैं। जब हमारे ड्रोन और मिसाइल दुश्मनों पर प्रहार करते हैं, तब उन्हें भारत की ताकत के साथ यह जय घोष भी सुनाई देता है।”

परमाणु ब्लैकमेल की नीति को भारत ने किया ध्वस्त

मोदी ने यह भी कहा कि जब हमारे सशस्त्र बलों ने पड़ोसी देश की परमाणु धमकियों को नजरअंदाज कर जवाबी कार्रवाई की, तो दुश्मन को असल में 'भारत माता की जय' का मतलब समझ आया। उन्होंने कहा,

“हमारे सैनिकों की बहादुरी अब इतिहास का हिस्सा बन चुकी है।”

India Pakistan Ceasefire: तीनों सेनाओं को पीएम का नमन

प्रधानमंत्री ने अपनी बात खत्म करते हुए थलसेना, वायुसेना और नौसेना के प्रत्येक जवान को सलाम किया। उन्होंने कहा कि "देश आपकी बहादुरी और समर्पण को कभी नहीं भूलेगा।"

विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 5:30 बजे

इस संबोधन के बाद पीएम मोदी आज शाम 5:30 बजे विदेश मंत्रालय की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे, जिसमें संभवतः भारत-पाकिस्तान संघर्ष के आगे के कूटनीतिक कदमों पर चर्चा हो सकती है।

Chavi Sharma

Chavi Sharma

Chavi Sharma is a senior content writer at Hindustan Reality with over 13 years of experience in content creation, blogging, and digital storytelling. Passionate about accurate and impactful journalism, she now brings her expertise to news writing — covering the latest updates from Himachal Pradesh with clarity and responsibility.

    Next Story