Dehradun News Today | केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समर्थन के लिए पहुंच गए। इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने बाइक रैली में हिस्सा लिया। सीएम के इस अंदाज से कार्यकर्ताओं में भी जोश भर गया। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अगस्त्यमुनि कूच कर गए। Dehradun News Today इस दौरान उनकी मुलाकात भाजपाइयों से हुई। दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत ने भी प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का समर्थन किया।
चुनाव प्रचार के दौरान सीएम धामी के कई अंदाज देखने को मिले। आज वह बाइक चलाते नजर आए। इस तरह सीएम ने सोमवार को पहले विधायकों की गेंदों पर चौके-छक्के लगाकर हरिद्वार में पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। करीब 13.78 करोड़ की तीन परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इसमें पन्ना लाल भल्ला क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण और विस्तारीकरण, जिसकी लागत नौ करोड़ थी, चंडीदेवी ब्रिज के विद्युत मुखौटे के सौंदर्यीकरण की परियोजना, जिसकी लागत 3.30 करोड़ थी, और डैम कोठी ब्रिज के विद्युत मुखौटे के सौंदर्यीकरण की परियोजना, जिसकी लागत 1.43 करोड़ थी, शामिल है। केदारनाथ के लिए उपचुनाव नजदीक है। 20 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारी के लिए पार्टी ने अथक प्रयास किया है।
ये भी पढ़ें – Una News: ऊना रोजगार कार्यालय में 30 पदों पर भर्ती, 16 नवंबर को होगा साक्षात्कार – 12वीं पास के लिए नौकरी का मौका
ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here