Chandigarh Traffic Rules | सरकार और पुलिस प्रशाशन ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर शिकंजा कसने का कार्य शुरू कर दिया है. चंडीगढ़ में तो ट्रैफिक नियम बोहत स्ट्रिक्ट हैं. अब मोहाली में भी ई-चालान शुरू होंगे और नियमों को तोड़ने पर चालान घर पर ही भेजे जायेंगे. ई-चालान में आपकी खुद की फोटो भी आपके घर पहुंचेगी. बीते कल 6 मार्च 2025 को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम और सिटी सर्विलेंस सिस्टम का उद्घाटन किया जो की phase – 1 में स्थित है. इसकी कुल कीमत 21 करोड़ रुपए है.

Image Source – https://www.dainiktribuneonline.com/
मुख्यमंत्री मान ने जानकारी दी की ये कैमरे ( AI ) आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स से बने हुए हैं. अपने जानने वालों और रिश्तेदारों को इस बात की जानकारी दें की अब मोहाली में भी कैमरों के जरिये चालान काटे जा रहे हैं . Chandigarh Traffic Rules इसी तरह अब रोपड़, पटिआला, फतेगढ़ साहिब, और लुधियाना में भी कैमरे शुरू किया जाएंगे. मुख्यमंत्री ने लोगों को कहा की कैमरे लगाने का मुख्य कारण हमारा चालान काटना या फिर रेवेनयु बनाना नहीं है, बल्कि लोगों की सुरक्षा है. सभी अपना ध्यान रखें.
पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी की कैमरे लगने के एक हफ्ते बाद के समय में मोहाली में 34 लाख गाड़ियां आयीं हैं जिनमे से 2.14 लाख गाड़ियों ने नियम तोड़े हैं. अब पुलिस उन्हें चालान भेजेगी.