Hindustan Reality

Monday, 01 September, 2025

Chandigarh News: भाजपा नेता ने SSP कंवरदीप कौर के खिलाफ की शिकायत

Chandigarh News: भाजपा नेता सतिंदर सिंह ने चंडीगढ़ एसएसपी कंवरदीप कौर के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शिकायत भेजी है। उनका आरोप है कि एक युवक द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के मामले में एसएसपी ने हस्तक्षेप कर उसे बचाने की कोशिश की। उन्होंने निष्पक्ष जांच और युवक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

भाजपा नेता ने गृह मंत्री को भेजी शिकायत

भाजपा के फायरब्रांड नेता सतिंदर सिंह ने चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को औपचारिक शिकायत पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सेक्टर-17 प्लाजा में हाल ही में एक युवक ने सार्वजनिक रूप से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे, लेकिन एसएसपी ने प्रत्यक्ष रूप से हस्तक्षेप करते हुए उस युवक को बचा लिया।

Chandigarh News: देश की एकता को ठेस पहुंचाने का आरोप

सतिंदर सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि युवक की गतिविधियां देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को चोट पहुंचाने वाली थीं। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी स्थिति में युवक के खिलाफ उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

शिकायत वापस लेने के लिए मिली धमकी

सतिंदर सिंह ने यह भी दावा किया कि उन्हें इस मामले में शिकायत वापस लेने को लेकर धमकी भरे इशारे भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने गृह मंत्री से निवेदन किया कि एसएसपी की भूमिका की निष्पक्ष जांच कराई जाए और युवक के खिलाफ कानून अनुसार कार्रवाई हो।

Chandigarh News: पुलिस अधिकारी ने दी सफाई

वहीं दूसरी ओर पुलिस के एक अधिकारी ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वायरल वीडियो में युवक कहीं भी ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

अन्य खबरें

Related Posts