Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Chandigarh Latest News Today: बिजनेसमैन से 50 लाख की फिरौती की मांग: बंबीहा ग्रुप का नाम आया सामने

Chandigarh Latest News Today | मोहाली में रहने वाले एक कारोबारी को बंबीहा ग्रुप के नाम से एक धमकी मिली है। कारोबारी सेक्टर-99 में रहता है और उसका नाम अमनदीप सिंह है। धमकी में उनसे 50 लाख रुपये की मांग की गयी है। अमनदीप को फिरौती मांगने के लिए एक वीडियो भी भेजा गया है। इस वीडियो में तीन अनजान आदमी मोहाली Phsase-9 में बने उनके प्लाट जो की इंडस्ट्रियल एरिया में है, वहां पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। Chandigarh Latest News Today अमनदीप सिंह ने इसकी रिपोर्ट फेज-11 के थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने उन अनजान लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अमनदीप और उनका परिवार डरा हुआ है। अमनदीप सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को वह अपने काम से जल्दी चले गए थे।

ये भी पढ़ें – Hamirpur News Today: हमीरपुर जिले की नेहा पूरी बनी सेना में कैप्टन, CM सुक्खू ने दी बधाई

बंबीहा ग्रुप ने धमकी देते हुए ये बोला – Chandigarh Latest News Today

उसी रात को उनके फोन पर एक मैसेज आया जो की एक वीडियो थी। इसमें कुछ अनजान लोग उनके फेज-9 में बने प्लॉट पर खड़े हैं, और सबके हाथों में बंदूकें हैं। इस वीडियो में उन लोगों ने अमनदीप को बोला की “अमन जी फ़ोन चक्को, ये वीडियो देख ले अमन, बंबीहा ग्रुप ने तेरे तों 50 लाख रपेय लेने ने, जे पैसे नहीं देंगा, ते तेरे हुन गोली बजुगी”। इसके साथ ही वीडियो में लोगों ने मौके पर ही प्लॉट पर चार राउंड फायरिंग की। वीडियो खत्म होने पर उन्हें एक मैसेज भी आया, उसमे अमनदीप से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।

चंडीगढ़ की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी Like करें हमारा Facebook पेज

अन्य खबरें

Related Posts