Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Chamba Today News: तीसा में BDO सस्पेंड, सेब पौधों की खरीद में गड़बड़ी

Chamba Today News: चंबा जिला के तीसा उपमंडल की सनवाल पंचायत में मनरेगा योजना के अंतर्गत तीन करोड़ रुपये के सेब पौधों की खरीद में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। एसडीएम की जांच रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मामले की पुष्टि ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक ने की है।

सेब पौधों की खरीद में अनियमितता पर कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के तीसा उपमंडल की ग्राम पंचायत सनवाल में सेब के पौधों की खरीद के मामले में बड़ी अनियमितताएं उजागर हुई हैं। मनरेगा योजना के तहत की गई इस खरीद में लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत आई थी।

Chamba Today News: जांच रिपोर्ट में सामने आईं गंभीर गड़बड़ियां

कुछ समय पहले यह मामला सामने आने के बाद एसडीएम द्वारा जांच की गई। रिपोर्ट में यह पाया गया कि सेब के पौधों की खरीद प्रक्रिया में कई नियमों की अनदेखी की गई है और भारी वित्तीय गड़बड़ी की गई है।

तत्कालीन BDO मनीष कुमार सस्पेंड

जांच के आधार पर ग्रामीण विकास विभाग ने तीसा के तत्कालीन खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार को निलंबित कर दिया है। विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने इस निर्णय की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सनवाल पंचायत में हुई पौधों की खरीद में पाई गई अनियमितताओं के चलते यह कार्रवाई की गई है।

अन्य खबरें

Related Posts