Hindustan Reality

Thursday, 02 October, 2025

Chamba News Today: चम्बा मेडिकल कॉलेज बना सिर्फ रैफरल सेंटर

Chamba News Today: चम्बा मेडिकल कॉलेज में करोड़ों की मशीनरी मौजूद होने के बावजूद विशेषज्ञों की कमी से मरीजों को जांच व इलाज के लिए टांडा व शिमला रैफर किया जा रहा है। स्वास्थ्य ढांचे की बदहाली के चलते मरीजों को निजी लैब में टैस्ट करवाने पड़ रहे हैं और अस्पताल की सुविधाएं नाकाफी हैं।

विस्तार:

विशेषज्ञ नहीं, मशीनें धूल फांक रहीं

चम्बा जिला के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमआरआई और सीटी स्कैन जैसी महंगी मशीनें होने के बावजूद, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के चलते ये मशीनें इस्तेमाल में नहीं आ रहीं। छह लाख से ज्यादा आबादी वाले इस क्षेत्र में मरीजों को समय पर जांच और इलाज नहीं मिल पा रहा है।

Chamba News Today: मरीजों की हालत गंभीर, इलाज अधूरा

मरीजों को मजबूरी में टांडा और शिमला के बड़े मेडिकल कॉलेजों में रैफर किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 250 से 300 मरीज भर्ती रहते हैं, लेकिन बैड की कमी इतनी है कि एक बैड पर दो मरीजों को रखा जा रहा है। व्हीलचेयर और स्ट्रेचर की भी भारी कमी है, जो उपलब्ध हैं वे भी खराब हालत में हैं।

निजी लैब में करवाने पड़ रहे टैस्ट

अस्पताल की लैब में सभी जरूरी टैस्ट की सुविधा नहीं है, जिससे मरीजों को निजी लैब में जाकर टैस्ट करवाने पड़ते हैं। इससे आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

Chamba News Today: दवाइयों पर भी उठे सवाल

चम्बा प्रोग्रेसिव काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष चंद्र सहगल ने कहा कि डॉक्टरों की मांग पर महंगी दवाइयां खरीदी जाती हैं, लेकिन फिर भी मरीजों को बाजार की दवाइयां लिखी जाती हैं। इस पूरे मामले की जांच की मांग की गई है।

अन्य खबरें

Related Posts