Site icon Hindustan Reality

Chamba News: भरमौर की पंचायतों में रोजगार मेले लगाने के मिले निर्देश

Chamba News: Instructions received to organize employment fairs in the panchayats of Bharmour

Chamba News | भरमौर क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में संयुक्त जागरूकता शिविरों की योजना बनाने के लिए उपमंडल प्रशासन ने कृषि, बागवानी, पशुपालन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, स्वास्थ्य और तहसील कल्याण विभागों के साथ एक सम्मेलन आयोजित किया। कार्यवाहक SDM कुलबीर सिंह राणा ने इसकी अध्यक्षता की। Chamba News चर्चा के दौरान, जिम्मेदार विभागों ने पिछले परियोजना परामर्श के दौरान लिए गए निर्णयों और भरमौर क्षेत्र में जागरूकता शिविरों की योजना पर चर्चा की। साथ ही अब तक नियोजित जागरूकता शिविरों की भी जांच की गई।

कार्यवाहक एडीएम ने सभी अधिकारियों को पंचायत सदस्यों के साथ काम करने और शिविरों के माध्यम से जन जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए जागरूकता अभियानों का विस्तार करने के निर्देश दिए। 6 नवंबर को हड़सर, 7 नवंबर को चौबिया, 12 नवंबर को सुटकर, 13 नवंबर को जगत और 21 नवंबर को लामू पंचायत परिवारों के लिए, एडीएम ने सभी विभागों से अनुरोध किया कि वे सहकारी जागरूकता शिविरों की योजना बनाएं।

पंचायती राज विभाग द्वारा मनरेगा ग्राम पंचायतों में भर्ती मेले का आयोजन – Chamba News

इन शिविरों के दौरान, पंचायती राज विभाग को मनरेगा-प्रशासित ग्राम पंचायतों में भर्ती मेलों की मेजबानी करने के भी निर्देश दिए गए। संयुक्त जागरूकता शिविर में भाग लेने वालों को विभागीय योजनाओं पर तैयार पुस्तकें भी दी जाएंगी। इस अवसर पर उद्यान विभाग के मुख्य विकास अधिकारी मनोहर, कृषि विभाग के एसएमएस जितेंद्र वर्धन, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक राकेश भंगालिया सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – Solan News: 229 चालान काटकर वसूले 21,000 रुपए, सोलन ट्रैफिक पुलिस – पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version