Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Chamba News: जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दवा चोरी का घटना, आरोपी पकड़ा गया

Chamba News | चम्बा जिले के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एक घटना सामने आयी है जहाँ दवा भंडार में सेंध लगाकर दवाइयां चुरा रहे एक युवक को निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा पकड़ा गया है। वहीं, उसका दूसरा साथी वहां से भाग निकला। ये कार्य अँधेरे की आड़ में हो रहा था जिसका फायदा उठाकर दूसरा अपराधी वहां से निकल भागा। अपराधी को पकड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। अपराधी रात पर पुलिस स्टेशन में बंद रहा। उसे मंगलवार को SDM कोर्ट में पेश किया गया। जहां उसे जमानत मिल गयी और वह बरी हो गया। Chamba News युवक का नाम विक्रम सिंह है और वह ठुकरेड़ का रहने वाला है। मिली खबर के अनुसार, सोमवार की देर रात OPD ब्लॉक बंद होने पर विक्रम सिंह ने इसी ब्लॉक में बने फार्मेसी स्टोर के दरवाजे का ताला तोडा और दवाइयां चोरी करने का प्रयास किया। इसमें एक अन्य अपराधी भी विक्रम के साथ था। जब वह अपनी चोरी को पूरा कर पाता, इससे पहले ही कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया। देर रात में ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

ये भी पढ़ें – Kullu News Today: डॉ अम्बेडकर के अपमान पर गरजी कांग्रेस, गृहमंत्री अमितशाह से माफ़ी की मांग

उसका दूसरा साथ वहां से भाग गया। विक्रम को पुलिस ने पूरी रात पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा। सुबह आरोपी किशोर को अपने किए पर पछतावा होने लगा और उसने पुलिस से माफी मांगी। मंगलवार सुबह पुलिस ने उसे एसडीएम के सामने पेश किया। जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। आरोपी ने दवाइयां इस तरह से चोरी की जिसमे पूरी जैकेट को दवाइयों से भर लिया था। अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह इसका इस्तेमाल नशे के लिए करता है या किसी को बेचने के लिए। नशीले पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का Facebook Page और WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts