Site icon Hindustan Reality

Bilaspur News Today: पार्वती परियोजना-2 (800 मेगावाट) जल्द होगी पूरी, NHPC निदेशक ने नैना देवी मंदिर में लिया माता का आशीर्वाद

Bilaspur News Today: Parvati Project-2 (800 MW) will be completed soon, NHPC Director took blessings of Mata at Naina Devi Temple

Bilaspur News Today | देश की सबसे बड़ी पार्वती परियोजना-2 (800 मेगावाट) जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी। इसी के मद्देनजर निदेशक कार्मिक उत्तम लाल ने नैना देवी के दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया और उम्मीद जताई कि परियोजना तय समय पर पूरी होगी। नैना देवी के दर्शन करने के बाद उत्तम लाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 800 मेगावाट की पार्वती परियोजना-2 सुरंग, जो करीब 32 किलोमीटर लंबी है, दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है। Bilaspur News Today NHPC अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक पूरा करेगी। मंदिर न्यास के अधीक्षक अश्वनी कुमार ने भी मंदिर न्यास की ओर से उन्हें माता का चित्र और चुनरी भेंट कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एनएचपीसी के महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ. ज्योतिर्मय जैन समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – Una News Today: सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर पदों के लिए चयन प्रक्रिया में 8 उम्मीदवारों का चयन

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

Exit mobile version