Site icon Hindustan Reality

Bilaspur News Today: चंडीगढ़-मनाली रोड पर कुल्लू का टैक्सी चालक गिरफ्तार, 3 KG चरस हुई बरामद

Bilaspur News Today: Kullu taxi driver arrested on Chandigarh-Manali road, 3 KG hashish recovered

Bilaspur News Today | नाकेबंदी के दौरान बिलासपुर पुलिस के विशेष टीम ने एक कैब चालक से 3 किलो 39 ग्राम चरस बरामद की। बताया जा रहा है कि विशेष पुलिस बल ने सोमवार रात चंडीगढ़-मनाली मार्ग वाया स्वारघाट रोड पर करमाला के पास नाका लगाया था। इस दौरान बिलासपुर से एक कैब (एचपी 01के-9360) आई। टैक्सी को पुलिस ने जांच के लिए रोका। Bilaspur News Today पुलिस को कैब चालक पर शक हुआ, क्योंकि वह उन्हें अपने सामने देखकर घबरा गया था। पुलिस ने टैक्सी की तलाशी ली तो चालक की सीट के नीचे एक कैरी बैग मिला। पुलिस ने जब उस कैरी बैग को खोला तो उसमें हशीश बरामद हुई। पुलिस ने जब उसका वजन किया तो उसका वजन 3 किलो 39 ग्राम निकला।

अजय कुमार, 26 वर्षीय निवासी गांव सिहान, डाकघर बजहरा, तहसील सैंज और जिला कुल्लू की पहचान अपराधी के रूप में हुई। चरस के संदेह में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और स्वारघाट थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी यह चरस कहां बेचने के लिए ले जा रहा था और इस मामले में और कौन-कौन शामिल है। DSP मदन धीमान बिलासपुर ने मामले की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें – Hamirpur News Today: मुख्यमंत्री ने बताया नादौन को अपनी कर्मभूमि, बोले 20 वर्ष से जनसेवा में कार्यरत्त हूँ

हिमाचल प्रदेश की ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए JOIN करें हमारा Facebook पेज – Click Here

Exit mobile version