Hindustan Reality

Sunday, 31 August, 2025

Bilaspur News: श्री नैना देवी में गेस्ट हाउस से मिला पंजाब निवासी का शव, नशे की ओवरडोज़ की आशंका, दूसरा साथी हुआ फरार

Bilaspur News | हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में स्थित श्री नैना देवी क्षेत्र के निजी गेस्ट हाउस में पंजाब राज्य का व्यक्ति मरा हुआ मिला है. ये इलाका पुलिस थाना कोट कहलूर के अंतर्गत आता है. इस व्यक्ति की मृत्यु का कारण अत्यधिक नशा बताया का रहा है. तलाशी के दौरान मृतक व्यक्ति की जेब से सूई और सिरिंज मिली है. पुलिस को इस मामले की जानकारी मिलते ही मोके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लिया.

पंजाब के लुधियाना के रहने वाला था मृतक – Bilaspur News

जानकारी का मुताबिक श्री नैना देवी के निजी गेस्ट हाउस में 2 व्यक्ति रुके हुए थे. उनमे से एक फरार हो चूका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. मृतक का सव मिलने के बाद FSL विशेषज्ञों को जांच करने के लिए बुलाया. मृतक का नाम सोमनाथ है जिसकी उम्र 50 वर्ष थी. वह पंजाब के जिला लुधिआना के डाकघर शिमलापुरी में क़्वालिटी चौक प्रीत नगर का रहने वाला है. जांच में मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशाँ नहीं थे. जेब से एक सिरिंज और एक सुई मिली है.

शव को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टम के लिए बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है. DSP मदन धीमान ने कहा की दूसरे व्यक्ति की तलाश की जा रही है और मामले पर आगे की कार्यवाई जारी है.

अन्य खबरें

Related Posts