Site icon Hindustan Reality

Baddi News: बद्दी साई मार्ग पर अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी, व्यापारियों ने माँगा और समय

Baddi News: Campaign to remove encroachment continues on Baddi Sai Marg, traders asked for more time

Baddi News | नगर पालिका द्वारा आज बद्दी साई मार्ग से अतिक्रमण हटाने का कार्यक्रम था, लेकिन इस कार्रवाई से पहले बद्दी व्यापार मंडल के अध्यक्ष मान सिंह कुंडलस अपने साथियों के साथ SDM से मिलने पहुंचे। व्यापारियों ने SDM विवेक महाजन से अवैध कब्जे को हटाने के लिए अतिरिक्त समय मांगा और आश्वासन दिया कि वे खुद कब्जे हटाएंगे। सोमवार को SDM ने इस काम के लिए बद्दी में दो टीमें गठित कर दी थीं। Baddi News बद्दी साई मार्ग से रेहड़ी-पटरी वालों को हटाने का अभियान आज भी जारी है। एसडीएम ने आग्रह किया है कि बद्दी साई मार्ग पर कोई रेहड़ी-पटरी न लगाई जाए। व्यापारियों के आग्रह पर उन्होंने कब्जे हटाने के लिए समय बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़ें – Kangra News Today: FDR तकनीक से बगलामुखी-हरिपुर सड़क निर्माण कार्य शुरू: कांगड़ा में ट्रायल पैचवर्क

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

Exit mobile version