Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Baddi News: 20 अप्रैल तक भुगतान न मिला, तो बंद करेंगे विकास कार्य

Baddi News | बीबीएन कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने बकाया भुगतानों को लेकर सरकार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए 20 तारीख तक भुगतान न होने की स्थिति में समस्त विकास कार्यों को ठप करने की चेतावनी दी है।

विस्तार से

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित भुगतानों को लेकर चुप्पी साधे रखने पर नाराज़गी जताई है। Baddi News नालागढ़ में एक बड़े विरोध प्रदर्शन के दौरान ठेकेदारों ने साफ शब्दों में एलान किया कि अगर 20 अप्रैल तक उन्हें उनका बकाया पैसा नहीं मिला, तो वे सभी निर्माण और विकास कार्यों को रोक देंगे। साथ ही परिवार, मजदूरों और मशीनों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञान ठाकुर ने तीखे लहजे में कहा कि बीते 7-8 महीनों से भुगतान अटका हुआ है, जिससे उनका व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि बैंक का ब्याज बढ़ता जा रहा है और घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने 31 मार्च तक भुगतान की उम्मीद की थी, लेकिन सरकार ने फिर निराश किया।

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर 20 अप्रैल तक भुगतान नहीं हुआ तो कोई मशीन नहीं चलेगी और कोई कार्य नहीं होगा। साथ ही सरकार की नीतियों के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता के माध्यम से सौंपा है।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कश्मीरी लाल ने बताया कि इस रैली में पीडब्ल्यूडी और आईपीएच विभाग के पंजीकृत ठेकेदारों ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों से वित्त विभाग द्वारा सभी भुगतानों पर रोक लगी हुई है। Baddi News मार्च में राहत की उम्मीद थी, लेकिन बिल वापस कर दिए गए, जिससे मजदूरों, वेंडरों और सप्लायर्स को भारी परेशानी हो रही है। पेट्रोल पंपों से उधारी में डीजल मिलना बंद हो गया है, सामान उधार में नहीं मिल रहा, और ठेकेदारों को मजबूरन अपनी जेब से पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।

अन्य खबरें

Related Posts