हमीरपुर 11 अप्रैल,
Hamirpur News Today | बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों की आस्था और दान ने मंदिर को लाखों की आय दिलाई।
विस्तृत विवरण:
उत्तर भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में शुक्रवार को भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ पूजा-अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस दिन कुल 30,06,608 रुपए की आय हुई।
इसमें से 20,54,528 रुपए की राशि भक्तों ने चढ़ावे के रूप में अर्पित की, जबकि 9,48,080 रुपए का दान मिला। इसके अलावा मंदिर को बहुमूल्य धातुओं का भी योगदान मिला, जिसमें 21 ग्राम 660 मिलीग्राम सोना और 345 ग्राम 90 मिलीग्राम चांदी शामिल हैं।
लगभग 24000 श्रदालुओं ने किये दर्शन: सुरक्षा के विशेष इंतजाम: Hamirpur News Today
मंदिर को नकद राशि के अलावा विदेशी मुद्रा में भी भेंट प्राप्त हुई। भक्तों ने 125 पाउंड (इंग्लैंड), 198 अमेरिकी डॉलर, 965 कनाडाई डॉलर, 825 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, 90 यूएई दिरहम, और एक मलेशियाई नोट दान स्वरूप अर्पित किया। इसके अतिरिक्त किसी अन्य विदेशी मुद्रा का योगदान नहीं हुआ।
ट्रस्ट के अनुसार, इस दिन लगभग 21,000 से 24,000 श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर दर्शन किए। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश की आध्यात्मिक विरासत और श्रद्धा का जीवंत उदाहरण रहा, जहां देश-विदेश से लोग बाबा बालक नाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे।