Pakistan News: पाकिस्तान ने मानी हार: एयरस्ट्राइक में 11 सैनिकों की मौत, 40 नागरिक भी मारे गए

भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने स्वीकार किया भारी नुकसान, एयरफोर्स को भी लगा तगड़ा झटका;

Update: 2025-05-13 07:12 GMT

Pakistan News: भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को गंभीर नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है कि उसके 11 सैनिक मारे गए हैं, 78 घायल हैं और 40 नागरिकों की जान गई है। साथ ही, एयरफोर्स को भी बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है।

पाकिस्तान ने माना भारत की जवाबी कार्रवाई में हुआ बड़ा नुकसान

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई जवाबी स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान की सेना ने अपने नुकसान को सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया है। ISPR (Inter-Services Public Relations) के अनुसार, 6 और 7 मई को भारत की सैन्य कार्रवाई के जवाब में शुरू किए गए ‘ऑपरेशन बुनयान-उन-मार्सस’ के दौरान पाकिस्तान के 11 सैनिक मारे गए और 78 अन्य घायल हो गए हैं।

Pakistan News: भारतीय ऑपरेशन में पाकिस्तानी एयरफोर्स को भी लगा झटका

पाकिस्तानी सेना ने यह भी स्वीकार किया है कि इस हमले में उनकी वायुसेना को भारी नुकसान हुआ है। भारतीय मिसाइलों की चपेट में आकर पांच एयरफोर्स अधिकारी मारे गए हैं, जिनमें स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ, चीफ टेक्नीशियन औरंगजेब, वरिष्ठ टेक्नीशियन नजीब व मुबाशिर और कॉर्पोरल टेक्नीशियन फारूक शामिल हैं।

40 नागरिकों की भी गई जान, बच्चों और महिलाओं की संख्या भी शामिल

ISPR द्वारा जारी बयान में यह भी बताया गया कि इस हमले में 40 नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें 7 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 121 नागरिक घायल भी हुए हैं, जिनमें 27 बच्चे और 10 महिलाएं हैं।

Pakistan News: घायल सैनिकों से मिलने पहुंचे सेना प्रमुख मुनीर

पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर हाल ही में रावलपिंडी के एक मिलिट्री अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल सैनिकों का हालचाल जाना। इससे यह साफ होता है कि पाकिस्तान ने अब अपने नुकसान को स्वीकार करना शुरू कर दिया है, जबकि इससे पहले वो बार-बार भारतीय हमले में किसी भी प्रकार के नुकसान से इनकार कर रहा था।

भारत ने पहले ही बताया था ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी ढेर

भारतीय सेना ने पहले ही जानकारी दी थी कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। इसके बाद की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के 40 जवान और अधिकारी मारे गए, साथ ही कई सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए गए।

Pakistan News: जश्न के पीछे छिपाया गया हार का सच

भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद भी पाकिस्तान की सरकार ने अपने यहां इसे एक "बड़ी जीत" के तौर पर प्रचारित किया। सोमवार को पाकिस्तान की सड़कों पर रैलियां निकाली गईं, आतिशबाजी हुई और जश्न का माहौल बनाया गया। लेकिन हकीकत में रावलपिंडी की सत्ता में बैठे लोगों को इस जवाबी कार्रवाई से गहरी चोट पहुंची है, जिसका अब वो खुद भी कबूल करने लगे हैं।

Tags: