HBSE 12th Result 2025: जींद टॉप पर, नूंह सबसे पीछे

हरियाणा बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, छात्राओं ने फिर मारी बाज़ी, गांवों ने शहरों को पछाड़ा;

Update: 2025-05-13 07:37 GMT

HBSE 12th Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 घोषित कर दिया है। जिला जींद सबसे ज्यादा पास प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर रहा जबकि नूंह अंतिम पायदान पर रहा। इस बार छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने भी शहरी छात्रों से आगे रहे।

रिजल्ट घोषित, जींद टॉप पर और नूंह सबसे नीचे

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। पास प्रतिशत के लिहाज से जिला जींद ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि नूंह इस सूची में सबसे नीचे रहा है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने संयुक्त रूप से परिणाम घोषित किया।

HBSE 12th Result 2025: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है रिजल्ट

छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। यह परीक्षा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा 2025 के तहत आयोजित की गई थी।

कुल पास प्रतिशत और छात्राओं की बढ़त

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि नियमित श्रेणी के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 85.66% रहा है, जबकि स्वयंपाठी (प्राइवेट) छात्रों का पास प्रतिशत 63.21% दर्ज किया गया है।

  • नियमित श्रेणी में कुल 193828 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 166031 उत्तीर्ण हुए।
  • 97561 छात्राओं में से 87227 पास हुईं — 89.41% पास प्रतिशत।
  • 96267 छात्रों में से 78804 पास हुए — 81.86% पास प्रतिशत।

इस प्रकार, छात्राओं ने छात्रों की तुलना में 7.55% ज्यादा पास प्रतिशत हासिल किया है।

HBSE 12th Result 2025: विषयवार पास प्रतिशत

  • कला संकाय (Arts) – 85.31%
  • विज्ञान संकाय (Science) – 83.05%
  • वाणिज्य संकाय (Commerce) – 92.20%

राजकीय बनाम प्राइवेट स्कूलों का प्रदर्शन

  • सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत – 84.67%
  • निजी स्कूलों का पास प्रतिशत – 86.98%

HBSE 12th Result 2025: गांवों ने मारी बाज़ी, शहर पीछे

  • ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की पास प्रतिशतता – 85.94%
  • शहरी क्षेत्र के छात्रों की पास प्रतिशतता – 85.03%
Tags: