Punjab News: पंजाब का पानी सिर्फ पंजाब के लिए: भगवंत मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा – हरियाणा को नहीं देंगे अतिरिक्त पानी, SYL विवाद पर सख्त रुख;

Update: 2025-05-02 07:11 GMT

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नंगल डैम का दौरा करने के बाद स्पष्ट किया कि राज्य के पास हरियाणा को देने के लिए कोई अतिरिक्त पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता और किसानों का हक पहले है। साथ ही केंद्र सरकार और बीबीएमबी पर भी गंभीर आरोप लगाए कि वे पंजाब के हितों की अनदेखी कर रहे हैं।

नंगल डैम का दौरा कर बोले भगवंत मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नंगल पहुंचकर डैम की स्थिति का निरीक्षण किया और मीडिया से बातचीत करते हुए स्पष्ट किया कि हरियाणा को एक भी बूंद अतिरिक्त पानी नहीं दिया जाएगा।

Punjab News: मानवीय आधार पर पीने के पानी पर नरम रुख

भगवंत मान ने कहा कि अगर हरियाणा को केवल पीने के लिए पानी चाहिए तो उसे मानवीय दृष्टिकोण से देने में कोई आपत्ति नहीं, लेकिन सिंचाई के लिए अतिरिक्त पानी देना संभव नहीं है।

केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह पंजाब के किसानों से बदला लेने के लिए गलत तरीके अपना रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों ने पंजाब के जल अधिकारों की रक्षा नहीं की, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं।

Punjab News: बीबीएमबी पर मनमाने फैसले का आरोप

मान ने कहा कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) ने हरियाणा को 8500 क्यूसेक पानी देने का जो फैसला लिया है, वह पूरी तरह से असंवैधानिक और तानाशाही भरा है। पंजाब को इस फैसले पर गंभीर आपत्ति है।

हरियाणा और राजस्थान को चेतावनी

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा और राजस्थान को जो पानी निर्धारित है, वह पहले ही दिया जा चुका है। हरियाणा ने मार्च के अंत तक अपने हिस्से का पानी उपयोग कर लिया है, इसके बावजूद अब पंजाब पर दबाव बनाया जा रहा है।

Punjab News: सिंधु जल संधि का जिक्र

भगवंत मान ने कहा कि अगर केंद्र सरकार को पानी की इतनी चिंता है तो वह पाकिस्तान के साथ हुई सिंधु जल संधि को रद्द कर झेलम और चिनाब नदियों का पानी देश के राज्यों की ओर मोड़ने की पहल करे।

Tags:    

Similar News