Poonch News: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, IED और वायरलेस बरामद

पुंछ के सुरनकोट में चला सर्च ऑपरेशन, फॉक्स होल में छिपे थे विस्फोटक और जरूरी सामान;

Update: 2025-05-05 11:26 GMT

Poonch News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का खुलासा किया है। तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, वायरलेस सेट और अन्य सामान जब्त किया गया। इसके साथ ही लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुंछ में आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश, बड़ी मात्रा में IED बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। यह ठिकाना सुरनकोट क्षेत्र के हरि मारोटे गांव में मिला, जहां रविवार रात सेना, पुलिस और एसओजी द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। तलाशी के दौरान यहां से पांच इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), एक वायरलेस सेट और कुछ कपड़े बरामद किए गए।

Poonch News: फॉक्स होल में छिपे थे गैस सिलेंडर, हथियार और सोलर लाइट

30 अप्रैल को हुई मुठभेड़ के बाद चलाए गए इस सघन तलाशी अभियान में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, पैरा कमांडो यूनिट और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने आतंकियों के एक भूमिगत बंकर को भी उजागर किया। लगभग छह फीट गहरा और आठ फीट चौड़ा यह ‘फॉक्स होल’ काफी पेशेवर तरीके से बनाया गया था। यहां से सोलर लाइट, गैस सिलेंडर, हथियार और अन्य जरूरी सामान बरामद हुआ, जिससे स्पष्ट है कि आतंकी लंबे समय तक इस ठिकाने में टिकने की तैयारी में थे।

लश्कर मॉड्यूल का खुलासा, चार OGW गिरफ्तार

एक अन्य कार्रवाई में बांदीपोरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार ओवर ग्राउंड वर्कर्स को गिरफ्तार किया है। खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान पुलिस, सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन और 13 राष्ट्रीय राइफल्स की टीम ने कनिपोरा नायदखाई (सुंबल) क्षेत्र में नाका लगाया। जांच के दौरान दो संदिग्ध - मोहम्मद रफीक खांडे और मुख्तार अहमद डार को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो चीनी हैंड ग्रेनेड, एक 7.62 एमएम मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस मिले। इस संबंध में सुंबल थाने में UAPA की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है (FIR नंबर 88/2025)।

Tags:    

Similar News