POK News: POK में 1000 मदरसे बंद, भारत की कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तान में हड़कंप
भारत की चेतावनी के बाद नियंत्रण रेखा के पास हाई अलर्ट, बच्चों को दी जा रही आपातकालीन ट्रेनिंग;
POK News: भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की आशंका के चलते पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहां 1,000 से ज्यादा मदरसों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है और स्कूली बच्चों को स्ट्रेचर, मरहम-पट्टी और आग बुझाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। भारत की संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान की सरकार और प्रशासन सतर्क हो गया है।
भारत के तेवर सख्त, POK में दहशत का माहौल
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थक आतंकियों ने 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या कर दी थी। इस हमले के बाद भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इसका बदला जरूर लेगा। यही कारण है कि नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसे विश्वसनीय खुफिया इनपुट मिले हैं कि भारत जल्द ही सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इसी वजह से PoK में 1000 से अधिक मदरसों को अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है।
POK News: बच्चों को मिल रही आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग
PoK के मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में आपातकालीन सेवाएं अब आम नागरिकों को युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दे रही हैं। बच्चों को प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर पर घायल को ले जाने, और आग बुझाने जैसे उपाय सिखाए जा रहे हैं ताकि किसी हमले की स्थिति में वे खुद को और दूसरों को संभाल सकें।
अमेरिका ने की अपील, जांच में सहयोग मांगा
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत और पाकिस्तान दोनों से बातचीत की है। उन्होंने दोनों देशों से शांति बनाए रखने और दक्षिण एशिया में स्थिरता के लिए आपसी तनाव को कम करने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से हमले की निष्पक्ष जांच में सहयोग देने की बात भी कही है।
POK News: हमलावरों की तलाश तेज, पोस्टर जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों के पोस्टर जारी किए हैं, जिनमें दो पाकिस्तान से और एक स्थानीय आतंकी शामिल है। ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े बताए जा रहे हैं। जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के जंगलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर सीधे तौर पर सीमा पार दिख रहा है। PoK में सुरक्षा को लेकर उठाए गए कदम इस बात की पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान भारत की संभावित कार्रवाई को लेकर गंभीर है। आने वाले दिनों में हालात और ज्यादा संवेदनशील हो सकते हैं।