Palamu News: बिजली विभाग की लापरवाही से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

मुखर्जी पुल के पास गिरे करंटयुक्त तार की चपेट में आए पिता-पुत्र, बाइक समेत जलकर मौत;

Update: 2025-05-05 11:18 GMT

Palamu News: पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की भारी लापरवाही के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। 11 हजार वोल्ट का बिजली तार नहर में गिरा था, जिससे गुजरते समय एक बाइक सवार पिता और उनका बेटा करंट की चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम और आक्रोश का माहौल है।

हादसा नहर के पास:

पलामू जिले के हैदरनगर थाना अंतर्गत उत्तर कोयल नहर के पास स्थित मुखर्जी पुल के समीप यह दर्दनाक घटना हुई। जानकारी के अनुसार, खरगड़ा गांव में 11 हजार वोल्ट का करंट प्रवाहित तार काफी समय से नहर में गिरा हुआ था।

बाइक से जा रहे थे पिता-पुत्र: Palamu News

सोमवार सुबह सिमरसोत गांव निवासी 45 वर्षीय बिंदु मेहता अपने 12 वर्षीय पुत्र बिपिन मेहता के साथ बाइक से डीजल लाने जा रहे थे। उसी दौरान वह करंटयुक्त तार की चपेट में आ गए और बाइक समेत झुलस कर मौके पर ही दम तोड़ दिया।

गांव में गुस्सा और मातम:

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि तार गिरने की जानकारी विभाग को कई बार दी गई थी, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।

इस हादसे ने गांव की खुशी को मातम में बदल दिया है, क्योंकि मृतक बिंदु मेहता की भतीजी की उसी दिन शादी थी। वे डीजल लाकर जेनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहते थे।

प्रशासन की प्रतिक्रिया: Palamu News

सूचना मिलने पर हैदरनगर के अंचल अधिकारी संतोष कुमार और थाना प्रभारी अफजल अंसारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया।

जनप्रतिनिधियों और नेताओं की मांग:

घटना पर स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह ने गहरा दुख जताते हुए दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने भी विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि विभाग गरीबों को परेशान करने का जरिया बन गया है।

लापरवाही बनी मौत की वजह: Palamu News

ग्रामीणों का कहना है कि जहां सड़क से तार गुजरता है, वहां सेफ्टी के लिए जाली और अर्थिंग की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन विभाग ने ऐसा कोई इंतजाम नहीं किया। इसी लापरवाही ने दो जिंदगियां छीन लीं।

Tags:    

Similar News