Pakistan War Reserves News: पाकिस्तान के हथियार गोदाम खाली, जंग के लिए सिर्फ 4 दिन का स्टॉक!

यूक्रेन को हथियार बेचने की हड़बड़ी में पाकिस्तान की सेना संकट में, भारत से संभावित युद्ध के हालात में भारी चुनौती;

Update: 2025-05-05 10:49 GMT

Pakistan War Reserves News: पाकिस्तान ने आर्थिक तंगी के चलते यूक्रेन को भारी मात्रा में हथियार बेचे, जिससे उसके युद्ध भंडार लगभग खाली हो गए हैं। भारत के साथ टकराव की स्थिति में पाकिस्तान के पास सिर्फ चार दिन तक की लड़ाई के लिए गोला-बारूद बचा है। ऐसे में अगर जंग होती है, तो पाकिस्तान की स्थिति बेहद कमजोर हो सकती है।

भारत-पाक तनाव चरम पर, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध बुरी तरह तनावपूर्ण हो चुके हैं। भारत ने आतंकी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई का रुख अपनाया है, और पाकिस्तान हाई अलर्ट मोड पर है।

Pakistan War Reserves News: यूक्रेन को हथियार बेचकर खुद संकट में फंसा पाकिस्तान

रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान ने अपने वॉर रिजर्व से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद यूक्रेन को बेच दिया। इसमें 155 मिमी आर्टिलरी शेल्स और BM-21 रॉकेट सिस्टम के लिए 122 मिमी रॉकेट शामिल हैं। इस वजह से अब उसके पास सिर्फ 4 दिन के युद्ध के लिए हथियार बचे हैं।

POF की उत्पादन क्षमता गिरने से स्थिति और बिगड़ी

पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी (POF) की कमजोर उत्पादन क्षमता ने हालात और खराब कर दिए हैं। पाकिस्तान की सैन्य रणनीति मुख्य रूप से तोपखाने और बख्तरबंद गाड़ियों पर आधारित है। गोला-बारूद की कमी से इन इकाइयों की मारक क्षमता गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।

Pakistan War Reserves News: सेना की बैठक में भी उठाया गया मुद्दा

2 मई को हुई स्पेशल कोर कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में इस संकट को गंभीरता से उठाया गया। इस बैठक में गोला-बारूद की कमी और सीमावर्ती इलाकों में डिपो बनाने की योजना पर चर्चा हुई।

आर्थिक संकट से सेना भी बेहाल

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है। कर्ज, महंगाई और घटता विदेशी मुद्रा भंडार सेना पर भी असर डाल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईंधन की कमी के चलते पाकिस्तान को सैन्य अभ्यास रोकना पड़ा और राशन में कटौती करनी पड़ी है।

Pakistan War Reserves News: भारत की बड़ी कार्रवाई – सिंधु जल संधि स्थगित

पहलगाम हमले के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया। यह पहला मौका है जब इस संधि को रोका गया है। भारत ने साफ कहा है कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करेगा, यह रोक जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News