Pahalgam News: पहलगाम हमले पर अमेरिका की प्रतिक्रिया, पाकिस्तान से सहयोग की उम्मीद

अमेरिका ने भारत से संयम बरतने की अपील की, पाकिस्तान का लिया नाम;

Update: 2025-05-02 05:57 GMT

Pahalgam News: पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई है। अमेरिका ने भारत से संयम बरतने की सलाह दी है और पाकिस्तान से आतंकी तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की उम्मीद जताई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी इस घटना पर नजर बनाए हुए है। गृह मंत्री अमित शाह ने दोहराया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। इसके बाद भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया गया है।

Pahalgam News: अमेरिका ने दी संयम बरतने की सलाह

अमेरिका ने इस गंभीर स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत से आग्रह किया है कि वह जवाबी कार्रवाई करते समय क्षेत्रीय शांति का ध्यान रखे। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत की प्रतिक्रिया ऐसी होनी चाहिए जिससे क्षेत्रीय संघर्ष न बढ़े। दिलचस्प बात यह है कि हमले के दिन वेंस स्वयं भारत दौरे पर थे।

पाकिस्तान को भी दी जिम्मेदारी निभाने की सलाह

वेंस ने आगे कहा कि पाकिस्तान को चाहिए कि वह भारत के साथ मिलकर काम करे और अपने क्षेत्र में सक्रिय आतंकियों को पकड़ने में मदद दे। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान इस दिशा में सहयोग करेगा।

Pahalgam News: संयुक्त राष्ट्र की निगाहें भी टिकीं

भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी सतर्क हो गई है। मई महीने के अध्यक्ष इवेंजेलोस सेकेरिस ने बताया कि अगर किसी सदस्य की ओर से आग्रह आता है तो इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है। यह मामला अब वैश्विक मंच पर भी चिंता का कारण बन गया है।

भारत का सख्त संदेश

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा है कि मोदी सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हर एक दोषी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि यह केवल पीड़ित परिवारों की नहीं, पूरे देश की क्षति है।

Tags:    

Similar News