Karnataka 10th Result 2025: फेल बेटे का सेलिब्रेशन: कर्नाटक के माता-पिता ने रच दी मिसाल

बोर्ड एग्जाम में असफल बेटे का बढ़ाया हौसला, केक काटकर मनाया जश्न, पैरेंट्स के इस फैसले की चारों ओर तारीफ;

Update: 2025-05-05 10:57 GMT

Karnataka 10th Result 2025: कर्नाटक के बागलकोट में 10वीं की परीक्षा में फेल हुए छात्र अभिषेक चोलचागुड्डा के माता-पिता ने उसके नतीजे पर नाराज होने की बजाय उसका हौसला बढ़ाया. उन्होंने बेटे के 200/600 अंक आने पर केक काटा और मिठाई बांटी. इस कदम ने देशभर में पैरेंटिंग की एक नई मिसाल पेश की है. यह कहानी हर उस स्टूडेंट और पैरेंट के लिए प्रेरणा है, जो परीक्षा की असफलता को जिंदगी का अंत समझ लेते हैं.

10वीं बोर्ड में फेल हुआ छात्र, फिर भी घर में मना जश्न

हाल ही में कर्नाटक बोर्ड द्वारा 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए. इन्हीं नतीजों के बीच बागलकोट जिले का एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बसवेश्वर इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र अभिषेक चोलचागुड्डा को 600 में से सिर्फ 200 अंक मिले और वह परीक्षा में फेल हो गया. जहां आमतौर पर बच्चों को फेल होने पर डांट मिलती है, वहीं अभिषेक के माता-पिता ने उसका उत्साह बढ़ाने का फैसला किया.

Karnataka 10th Result 2025: माता-पिता ने दिखाया सकारात्मक नजरिया

अभिषेक के फेल होने पर उनके माता-पिता ने न तो नाराजगी जताई, न ही कोई ताना मारा. इसके बजाय, उन्होंने केक काटकर बेटे के साथ जश्न मनाया और मिठाई बांटी. यह कदम इस बात का संकेत है कि नंबर चाहे जो भी हों, बच्चे की कोशिश और भावनाएं कहीं ज्यादा अहम होती हैं.

पिता ने दिया भावुक संदेश

अभिषेक के पिता ने कहा, "तुम परीक्षा में फेल हो सकते हो, लेकिन जिंदगी में नहीं. यह अंत नहीं, एक नई शुरुआत है." यह संदेश न केवल अभिषेक को, बल्कि हर असफल छात्र को एक नई दिशा देने वाला है.

Karnataka 10th Result 2025: बेटे की भावुक प्रतिक्रिया

अभिषेक ने कहा, "मैं भले ही इस बार पास नहीं हो पाया, लेकिन मेरे माता-पिता ने मुझे कभी अकेला महसूस नहीं होने दिया. मैं दोबारा कोशिश करूंगा और सफल बनूंगा."

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यूजर्स अभिषेक के माता-पिता की सोच की सराहना कर रहे हैं और इसे एक प्रेरणादायक उदाहरण मान रहे हैं. आज के समय में जब पैरेंट्स बच्चों पर अत्यधिक प्रेशर डालते हैं, यह कदम राहत और समझदारी का प्रतीक बन गया है.

Tags:    

Similar News