Jammu News: कुलगाम में आतंकी मददगार इम्तियाज का शव बरामद

आतंकियों के ठिकाने उजागर करने वाले इम्तियाज की नदी में डूबने से मौत, सुरक्षाबलों से बचने की कोशिश कर रहा था;

Update: 2025-05-05 05:14 GMT

Jammu News: कुलगाम के वटू इलाके में एक आतंकी मददगार इम्तियाज अहमद का शव नाले से बरामद हुआ। उसने सुरक्षा एजेंसियों को दो आतंकियों के ठिकानों की जानकारी दी थी। पूछताछ के बाद सुरक्षाबलों के साथ जाते समय वह भागने के प्रयास में नदी में कूद गया और डूब गया।

नदी में कूदकर भागने की कोशिश, लेकिन नहीं बच सका इम्तियाज

कुलगाम जिले के आदबाल वटू क्षेत्र में रविवार को स्थानीय लोगों को एक युवक का शव नाले में दिखाई दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। जांच में शव की पहचान इम्तियाज अहमद नगराय (उम्र 23 वर्ष), निवासी तंगमार्ग के रूप में हुई।

Jammu News: आतंकियों की जानकारी देने के बाद बना भागने का प्रयास

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इम्तियाज ने कुछ दिन पहले पूछताछ में दो पाकिस्तानी आतंकियों के छिपने की जगहों के बारे में सुरक्षाबलों को सूचना दी थी। बताया जा रहा है कि इम्तियाज उन आतंकियों को रसद और भोजन भी पहुंचाता था।

वीडियो में कैद हुआ घटनाक्रम

एक वीडियो क्लिप में इम्तियाज को जंगल में कुछ देर घूमते और फिर अचानक तेज बहाव वाली एक चट्टानी नदी में छलांग लगाते हुए देखा गया। वीडियो में वह तैरने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण वह बह गया।

Jammu News: पुलिस और सेना के साथ जाने से पहले भागा

सूत्रों ने बताया कि शनिवार को इम्तियाज को हिरासत में लिया गया था। रविवार सुबह जब वह सुरक्षा बलों के साथ आतंकी ठिकाने की ओर जा रहा था, उसी समय उसने अचानक नदी की ओर भाग कर छलांग लगा दी। जब उसने भागने का प्रयास किया, उस समय उसके आस-पास कोई नहीं था।

सुरनकोट में आतंकी ठिकाना तबाह, हथियार बरामद

रविवार रात को सुरक्षाबलों ने सुरनकोट तहसील के मरहोट जंगल क्षेत्र में एक आतंकी ठिकाने पर कार्रवाई की। यहां से एक आईईडी, दो रेडियो सेट और तीन कंबल बरामद हुए। कार्रवाई विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी।

Tags:    

Similar News