India US Terror Support: आतंक के खिलाफ भारत को अमेरिका का पूरा समर्थन

पहल्गाम हमले के बाद अमेरिका ने दोहराया—PM मोदी के साथ है वॉशिंगटन, आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को मिला वैश्विक समर्थन;

Update: 2025-05-02 06:34 GMT

India US Terror Support: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा समर्थन देने की घोषणा की है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट किया कि अमेरिका दोनों देशों—भारत और पाकिस्तान—से संयम और जिम्मेदारी की अपेक्षा करता है।

अमेरिका का स्पष्ट समर्थन

पहल्गाम में हुए हमले के बाद अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले ही पीएम मोदी से इस मुद्दे पर बात कर चुके हैं।

India US Terror Support: टैमी ब्रूस का बयान

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान दोनों से संपर्क में है और हालात पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रम्प प्रशासन दक्षिण एशिया में स्थिरता चाहता है।

संपर्क में हैं दोनों सरकारों से

ब्रूस ने यह भी कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अमेरिकी विदेश मंत्री ने बातचीत की है। अमेरिका चाहता है कि दोनों देश जिम्मेदारी से इस मसले का हल निकालें।

India US Terror Support: भारत की कड़ी प्रतिक्रिया

भारत ने सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बढ़ा दिया है। इसमें सिंधु जल समझौते को निलंबित करना, अटारी बॉर्डर पर ICP बंद करना और उच्चायोग में कटौती जैसे कदम शामिल हैं।

Tags:    

Similar News