Haryana News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में हरियाणा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तार

ED का शिकंजा, दिल्ली से हुई गिरफ्तारी, 1500 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला;

Update: 2025-05-05 05:29 GMT

Haryana News: हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी दीन दयाल आवास योजना के अंतर्गत हुए आर्थिक घोटाले से जुड़ी है, जिसमें करीब 1500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया है।

ED की बड़ी कार्रवाई: पूर्व विधायक गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। छौक्कर पर मनी लॉन्ड्रिंग में लिप्त होने का आरोप है, जो कि दीन दयाल आवास योजना के अंतर्गत हुए एक भारी-भरकम वित्तीय घोटाले से जुड़ा है। इस मामले में उनकी और उनकी कंपनी की भूमिका को लेकर जांच एजेंसी ने करीब 1500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का दावा किया है।

Haryana News: कौन हैं धर्म सिंह छौक्कर?

धर्म सिंह छौक्कर मूल रूप से पुलिस विभाग में कार्यरत थे, लेकिन बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रखा। उनके दो भाई थे, जिनमें से एक इंदर सिंह छौक्कर भी पहले पुलिस में थे और फिर राजनीति में आए। इंदर सिंह ने इनेलो से राजनीति की शुरुआत की और बाद में हजकां से जुड़ गए। उनके निधन के बाद 2008 में धर्म सिंह छौक्कर ने राजनीतिक विरासत संभाली।

राजनीतिक सफर: दो बार बने विधायक

धर्म सिंह छौक्कर ने पहली बार हजकां के टिकट पर चुनाव लड़ा और कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर समालखा से विधायक बने। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन की। वर्ष 2014 में कांग्रेस टिकट पर चुनाव हारने के बावजूद वह क्षेत्र में सक्रिय रहे और 2019 में भाजपा के शशिकांत कौशिक को हराकर दोबारा विधायक चुने गए।

Haryana News: मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे पूर्व विधायक

धर्म सिंह छौक्कर पर आरोप है कि उन्होंने और उनकी कंपनियों ने दीन दयाल आवास योजना के तहत वित्तीय गड़बड़ियों को अंजाम दिया। जांच एजेंसी के अनुसार, यह पूरा मामला करीब 1500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। इस घोटाले को लेकर ED की जांच कई महीनों से चल रही थी, जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुई है।

Tags:    

Similar News