Goa News: पत्नी की शराब की लत से परेशान पति ने कर दी हत्या
गोवा में महिला की हत्या, शराब की लत बनी वजह, आरोपी पति पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार;
Goa News: गोवा के फतोर्दा इलाके में एक व्यक्ति ने शराब की लत से जूझ रही पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी पति कृष्णा रॉय को अपराध के बाद कोलकाता भागते समय पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी अपनी पत्नी की शराबखोरी की आदत से बेहद परेशान था और इसी के चलते अकसर झगड़े होते थे।
शराब की लत बनी जानलेवा वजह
दक्षिण गोवा के फतोर्दा इलाके में 30 अप्रैल को एक दर्दनाक वारदात सामने आई, जहां पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की पहचान कृष्णा रॉय के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह अपनी पत्नी के साथ गोवा में रहता था।
Goa News: लगातार झगड़ों के बाद बढ़ा तनाव
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कृष्णा अपनी पत्नी की अत्यधिक शराब पीने की आदत से परेशान था। आए दिन दोनों के बीच इसी बात को लेकर बहस और झगड़े होते रहते थे। इसी तनाव भरे माहौल में एक दिन बात इतनी बढ़ गई कि कृष्णा ने आपा खो दिया और पत्नी को बेल्ट व डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।
गिरफ्तारी कोलकाता से हुई
हत्या के बाद आरोपी गोवा से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे कोलकाता से पकड़ लिया। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पुलिस को इस घटना की जानकारी किसने दी।
Goa News: नशे की लत और अपराध का संबंध
यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि नशे की लत कैसे रिश्तों को खत्म करने के साथ-साथ हिंसक अपराधों की वजह बन सकती है। पहले भी कई घटनाएं सामने आई हैं जब किसी पार्टनर की शराब या नशे की आदत से तंग होकर घरेलू हिंसा, हत्या या आत्महत्या जैसी घटनाएं हुई हैं।