Delhi News: दिल्ली में आंधी-बारिश का कहर: पेड़ गिरने से चार की मौत

द्वारका के खड़खड़ी नहर गांव में खेत पर बने कमरे पर गिरा पेड़, मां और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत;

Update: 2025-05-02 07:33 GMT

Delhi News: तेज आंधी और बारिश के चलते दिल्ली के द्वारका स्थित खड़खड़ी नहर गांव में बड़ा हादसा हो गया। खेत में बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर नीम का पेड़ गिरने से वह ढह गया। मलबे में दबकर एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हुआ है।

हादसे की पूरी जानकारी

शुक्रवार सुबह करीब 5:26 बजे दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में एक कमरा गिर गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल को जांच में पता चला कि तेज हवाओं और बारिश के कारण खेत में बने एक ट्यूबवेल के कमरे पर नीम का पेड़ गिर गया। इसके चलते कमरा पूरी तरह ढह गया।

Delhi News: मलबे में दबे पांच लोग, चार की मौत

इस हादसे में कमरे के भीतर सो रही 26 वर्षीय महिला ज्योति और उसके तीन बच्चे मलबे में दब गए। पुलिस और दमकल विभाग की मदद से पांचों को मलबे से निकालकर नजदीकी राव तुला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया।

पति को मामूली चोटें

हादसे में ज्योति का पति अजय पुत्र फूल सिंह कुशवाह भी घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

Tags:    

Similar News