Delhi Murder News: दिल्ली में 'दाढ़ी बाबा' का खौफनाक खेल
सड़क पर दिन-दहाड़े दो युवकों की हत्या करने वाला आरोपी निकला पुराना शातिर अपराधी;
Delhi Murder News: दिल्ली के आदर्श नगर में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग ने सड़क पर चाकू से हमला कर दो युवकों की जान ले ली। गिरफ्तार आरोपी नंद किशोर एक पुराना अपराधी है, जिस पर पहले से ही कई केस दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात से पहले आरोपी नशे की हालत में था और पहचान छिपाने के लिए घटना के बाद दाढ़ी और बाल काट लिए थे।
आदर्श नगर में दोहरी हत्या, बुजुर्ग आरोपी गिरफ्तार
उत्तर पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने आदर्श नगर इलाके में दो युवकों की हत्या के मामले में एक बुजुर्ग आरोपी नंद किशोर को गिरफ्तार किया है। 20 अप्रैल की रात यह घटना आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास हुई थी। पुलिस को मौके से घायल अवस्था में एक और युवक आबिद मिला, जिसकी शिकायत पर केस दर्ज किया गया था।
Delhi Murder News: सीसीटीवी से मिली सुराग, पब्लिक की मदद से पकड़ा गया आरोपी
हेड कांस्टेबल नरसी द्वारा जांच में सामने आया कि आरोपी 'बैग वाले दाढ़ी बाबा' के नाम से जाना जाता है। कैमरे में वह वारदात के बाद ई-रिक्शा से शालीमार बाग होते हुए नानक प्याऊ गुरुद्वारे की तरफ जाते दिखाई दिया। इसके बाद आरोपी सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन में घुस गया और वहां से भीड़ में गायब हो गया।
स्पेशल स्टाफ टीम ने उसकी तस्वीरों को व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर किया। शनिवार को एक युवक ने सिग्नेचर ब्रिज के पास आरोपी को पहचान लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
वारदात की वजह: नशे में हुआ झगड़ा, चाकू से कर दिया हमला
पूछताछ में नंद किशोर ने बताया कि वह सड़क किनारे दोस्तों के साथ नशा कर रहा था। तभी वैन ड्राइवर कमल ने आकर पास में गाड़ी खड़ी कर दी, जिससे झगड़ा शुरू हो गया। कमल ने अपने साथियों अमजद और आबिद को भी बुला लिया। तीनों ने मिलकर नंद किशोर को डराने की कोशिश की, जिससे गुस्से में आकर उसने झोले से चाकू निकालकर हमला कर दिया।
Delhi Murder News: पुराना क्रिमिनल निकला ‘दाढ़ी बाबा’
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी नंद किशोर की पहली एफआईआर 1983 में सब्जी मंडी थाने में दर्ज हुई थी। वह राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है और 15 साल की उम्र में घर छोड़कर दिल्ली आ गया था। यहां वह टीटू पहाड़ी गैंग से जुड़ गया। उस पर हत्या के प्रयास, चोरी, आर्म्स एक्ट जैसे करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसका आखिरी केस 2013 में दर्ज हुआ था। फिलहाल वह आदर्श नगर में भीख मांग कर अपना गुजारा कर रहा था।