Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के तैमूर नगर में चला बुलडोजर, अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई

दिल्ली के तैमूर नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, इलाके में मचा हड़कंप;

Update: 2025-05-05 11:11 GMT

Delhi Bulldozer Action: दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में सोमवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाले के किनारे बने अतिक्रमण को हटाया। हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात रही।

बुलडोजर एक्शन से हड़कंप

दिल्ली के तैमूर नगर इलाके में सोमवार को नगर निगम और प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान नाले के आसपास बनाए गए अवैध निर्माणों को बुलडोजर से ढहा दिया गया।

Delhi Bulldozer Action: हाईकोर्ट के आदेश पर सख्ती

दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में सभी नालों से अवैध निर्माण हटाने का आदेश दिया था। इसी के तहत तैमूर नगर में नाले के किनारे करीब 30 मीटर तक फैले अतिक्रमण को तोड़ा गया।

मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात

कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई। इसके अलावा बीएसईएस, पीडब्ल्यूडी और एमसीडी की टीमें भी मौजूद रहीं।

Tags:    

Similar News