Delhi Breaking News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग से मचा हड़कंप

डॉग स्क्वाड, बम स्क्वाड और पुलिस ने संभाला मोर्चा, बैग में नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान;

Update: 2025-05-03 07:04 GMT

Delhi Breaking News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह एक लावारिस बैग मिलने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद बैग में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, फिर भी सुरक्षा एजेंसियों ने बैग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

राजधानी के सबसे व्यस्त स्टेशनों में शुमार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्लेटफॉर्म पर एक लावारिस बैग दिखाई दिया। शनिवार सुबह जैसे ही यात्रियों ने बैग की जानकारी अधिकारियों को दी, तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, फायर सर्विस, बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड की टीमें मौके पर पहुंचीं।

Delhi Breaking News: फोन कॉल से मिली थी जानकारी

सुबह करीब 7:55 बजे फायर डिपार्टमेंट को एक कॉल के ज़रिए स्टेशन पर लावारिस बैग होने की सूचना दी गई थी। उसी कॉल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित एजेंसियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। सुरक्षा के मद्देनज़र, प्लेटफॉर्म को खाली कराया गया और यात्रियों को वहां से हटा दिया गया।

प्रोटोकॉल के तहत की गई बैग की जांच

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी थी, ऐसे में लावारिस बैग मिलने की खबर को हल्के में नहीं लिया गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर कर संदिग्ध बैग की गहन जांच की। डॉग स्क्वाड और बम स्क्वाड की मदद से बैग को सावधानीपूर्वक खोला गया। जांच के बाद बैग से कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।

Delhi Breaking News: पुलिस कर रही है मामले की जांच

भले ही बैग से कोई खतरनाक वस्तु नहीं मिली, लेकिन पुलिस इसे सामान्य मामला नहीं मान रही है। बैग वहां किसने छोड़ा, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News