Bihar Accident News: सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

गोपालगंज में ट्रक से टकराई वकील की कार, दो महीने पहले हुई थी शादी;

Update: 2025-05-02 08:32 GMT

Bihar Accident News: बिहार के गोपालगंज जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के 32 वर्षीय वकील पवन प्रकाश पाठक की मौत हो गई। उनकी पत्नी ऋचा शांडिल्य और ड्राइवर घायल हैं। दोनों शादी के बाद दोंगा की रस्म पूरी कर दिल्ली लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

भीषण सड़क हादसे में वकील की मौत

गोपालगंज में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता पवन प्रकाश पाठक की जान चली गई। हादसा जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के पास हुआ, जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।

Bihar Accident News: दो महीने पहले ही हुई थी शादी

32 वर्षीय पवन प्रकाश मूल रूप से महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले थे। दो महीने पहले उनकी शादी बेतिया के लाल बाजार निवासी ऋचा शांडिल्य से हुई थी। ऋचा भी सुप्रीम कोर्ट में वकालत करती हैं।

दोंगा की रस्म के बाद लौट रहे थे दिल्ली

गुरुवार को बेतिया में दोंगा की रस्म पूरी होने के बाद दोनों किराये की कार से गोरखपुर के लिए रवाना हुए थे। गोरखपुर से उन्हें दिल्ली के लिए बस पकड़नी थी। लेकिन गोपालगंज में हादसे ने उनकी जिंदगी बदल दी।

Bihar Accident News: पत्नी और ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

हादसे में वकील पवन प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी और कार चालक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक की पहचान भोजपुर जिले के निवासी के रूप में हुई है।

मायके में पसरा मातम

पति की असमय मौत से ऋचा के मायके में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शादी के केवल दो महीने बाद घर की बेटी विधवा हो गई, जिससे परिवार सदमे में है।

Tags:    

Similar News