Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Kangra News: नक्की खड्ड के पास सीमेंट से लदा ट्रक पलटा, एक व्यक्ति घायल

Kangra News: A truck loaded with cement overturned near Nakki Khad, one person injured

By: Hindustan Reality

Kangra News | शनिवार सुबह पुलिस स्टेशन रक्कड़ के अधिकार क्षेत्र में नक्की खड्ड के पास सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। वाहन की चपेट में आने से एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान रोहित शर्मा, उम्र 40 वर्ष, सुखदेव के पुत्र और अप्पर छड़ोल निवासी के रूप में हुई है। Kangra News घटना की सुबह, रोहित टहलने के लिए निकला था, तभी कलोहा से ढलियारा जा रहा ट्रक नक्की खड्ड के पास एक मोड़ पर पलट गया, जिससे वह उसकी चपेट में आ गया।

पुलिस स्टेशन रक्कड़ के सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि टक्कर लगने से रोहित को गंभीर चोटें आईं हैं और उसे टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल जांच जारी है।

ये भी पढ़ें – Una News: गगरेट के आर्मी ग्राउंड से ट्रक चोरी, पुलिस ने जांच तेज की – पढ़ें पूरी ख़बर

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts