Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Una News: गगरेट के आर्मी ग्राउंड से ट्रक चोरी, पुलिस ने जांच तेज की – पढ़ें पूरी ख़बर

Una News: Truck stolen from Gagret Army Ground, police intensifies investigation - read full news

By: Hindustan Reality

Una News ( गगरेट ) | वाहन चोरों के एक समूह ने स्थानीय SDM कार्यालय के बगल में स्थित आर्मी ग्राउंड से एक ट्रक को सफलतापूर्वक चुरा लिया। उल्लेखनीय है कि ट्रक का मालिक आर्मी ग्राउंड के नजदीक ही रहता है, फिर भी उसे चोरी की जानकारी रात 9 बजे ही हुई, जबकि घटना सुबह 6 बजे हुई थी। ट्रक का जीपीएस सिस्टम जालंधर पहुंचने तक काम करता रहा, उसके बाद काम करना बंद कर दिया। Una News ट्रक मालिक की शिकायत के बाद गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह घटना एक और बार हुई है, जब आर्मी ग्राउंड को वाहन चोर गिरोह ने निशाना बनाया है, जो पहले भी इसी इलाके में खड़े वाहनों को चुरा चुका है।

गगरेट में आर्मी ग्राउंड में खुली जगह का इस्तेमाल आमतौर पर ट्रक ऑपरेटर पार्किंग के लिए करते हैं, जिससे लगता है कि चोर इस काम से परिचित हैं। मौके का फायदा उठाकर गिरोह ने गौरव शर्मा का ट्रक चुरा लिया, चोरी की घटना सुबह 6 बजे के आसपास हुई, जब कई निवासी सुबह की सैर के लिए बाहर जाते हैं। DSP डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जांच जारी है।

ये भी पढ़ें – Himachal Pradesh News Today in Hindi: हिमाचल प्रदेश में शादियों के लिए शराब परमिट शुल्क में बढ़ोतरी: जानें नए नियम और लागत

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts