Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Una News: वन विभाग ने लकड़ी तस्करी के मामले में तेज की जांच, 15 वाहन जब्त

Una News: Forest department intensifies investigation in wood smuggling case, 15 vehicles seized

By: Hindustan Reality

Una News | ऊना जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर लकड़ी से लदे 15 वाहनों को पकड़े जाने के मामले में वन विभाग ने अपनी जांच तेज कर दी है। वन विभाग की एक टीम ने पेड़ों को काटे जाने वाले क्षेत्र में चालकों को ले जाकर उनकी पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऊना क्षेत्र के वन मंडल अधिकारी सुशील राणा ने बताया कि अंब और चिंतपूर्णी क्षेत्र में हो रही लकड़ी तस्करी की घटनाओं में संलिप्त चालकों की तलाश के लिए जंगलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। Una News वन रेंज अंब के सभी अधिकारी इस जांच में सक्रियता से जुटे हुए हैं। इसके साथ ही गगरेट पुलिस ने भी गगरेट क्षेत्र में राज्य सीआईडी ​​द्वारा जब्त किए गए लकड़ी ले जा रहे आठ वाहनों के संबंध में अपनी जांच तेज कर दी है।

इस संबंध में पुलिस ने वन विभाग को जब्त की गई लकड़ी के प्रकार और मात्रा का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्हें काटी गई लकड़ी के स्रोत का पता लगाने के लिए राजस्व विभाग से परामर्श करना है। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने वन और राजस्व दोनों विभागों से एक व्यापक रिपोर्ट तैयार करने का अनुरोध किया है। इस रिपोर्ट के प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी तथा जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें – Bilaspur News Today: होमगार्ड वालंटियर ड्राइवर भर्ती 2024: बिलासपुर में 6 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें पात्रता और प्रक्रिया

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page और  WhatsApp Channel

अन्य खबरें

Related Posts