By: Hindustan Reality
Una News Today | शनिवार रात को शहर में चंडीगढ़-धर्मशाला मार्ग पर काफी देर तक जाम लगा रहा। वाहनों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी होने के कारण यातायात पुलिस को भी जाम से निजात दिलाने में काफी मेहनत करनी पड़ी। Una News Today शनिवार रात को शहर में जाम की स्थिति शाम पांच बजे से ही बन गई। जाम की स्थिति अगले दो घंटे तक बनी रही। जाम के कारण ISBT से लेकर रोटरी चौक और शहीद भगत सिंह चौक तक वाहनों की लाइन लग गई।
रविवार को अवकाश होने के कारण अन्य राज्यों और स्थानों से आए लोग शनिवार को घर चले जाते हैं। इस कारण शनिवार रात को NH पर वाहनों की संख्या काफी अधिक रही। चंडीगढ़ और अंब की ओर जाने वाले वाहनों को जाम में फंसने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह के अनुसार शाम को शहर में जाम की स्थिति बन गई। यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।