Hindustan Reality

Tuesday, 26 August, 2025

Solan News (बद्दी): BBN में आये डेंगू के और मामले सामने, 2 अन्य लोग पॉजिटिव

Solan News (Baddi): More cases of dengue reported in BBN, 2 more people tested positive

By: Hindustan Reality

Solan News (Baddi) | औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वीरवार को दो मामले सामने आए। बद्दी अस्पताल में एलाइजा मशीन से जांच की गई। इनमें से दो जांचों के नतीजे अनुकूल आए हैं। दोनों का फिलहाल डॉक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। बीबीएन में अब तक डेंगू के 108 मरीज आ चुके हैं। इनमें से नालागढ़ में 74 और बद्दी में 34 मरीज आए हैं। Solan News साथ ही इनमें से काफी संख्या में मरीज ठीक भी हो चुके हैं। बता दें कि पिछले साल बीबीएन में डेंगू के 415 मरीज आए थे। इसमें बद्दी में 289 और नालागढ़ में 126 लोग डेंगू से पीड़ित थे। हालांकि BMO नालागढ़ की डॉ. मुक्ता रस्तोगी के अनुसार बद्दी अस्पताल में की गई दो जांचों के नतीजे पॉजिटिव आए हैं।

ये भी पढ़ें – Kullu News Today (भूंतर): गुप्त तलाशी में पुलिस को ढाबे से मिली 42 शराब की बोतलें, जानें पूरा मामला

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

अन्य खबरें

Related Posts