Kullu News Today | सूचना के आधार पर पुलिस थाना भुंतर की टीम ने जिया ढाबे की तलाशी ली। यहां पुलिस को शराब की 42 बोतलें मिली हैं। इनमें ओल्ड मॉन्क रम की 3 बोतलें, ऑरेंज की 30 बोतलें और रॉयल स्टैग की 9 बोतलें शामिल हैं। जिया तहसील भुंतर जिला कुल्लू निवासी बलवंत सिंह के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के शराब के स्रोत और उसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति की जांच की जा रही है।
Kullu News Today (भूंतर): गुप्त तलाशी में पुलिस को ढाबे से मिली 42 शराब की बोतलें, जानें पूरा मामला
