Hindustan Reality

Monday, 01 September, 2025

Solan News: Ambulance में ऑक्सीजन खत्म होने से रोगी पहुंचा कोमा में, जानिये पूरी घटना

Solan News: The patient went into a coma due to the lack of oxygen in the ambulance, know the whole incident

By: Hindustan Reality

Solan News | ईएसआईसी अस्पताल बद्दी से एक बीमार मरीज को चंडीगढ़ ले जा रही एंबुलेंस में ऑक्सीजन खत्म हो गई। बताया जा रहा है कि इसके बाद मरीज कोमा में चला गया। मरीज के पिता ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पिता नंदलाल के अनुसार उनके बेटे धनंजय को किडनी की बीमारी है। उसे मंगलवार को काठा अस्पताल से चंडीगढ़ के ग्रिसियन अस्पताल भेजा गया था। Solan News उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उसे ऑक्सीजन लगाई गई थी। बद्दी के बाल्ड ब्रिज के पास ऑक्सीजन खत्म हो गई, क्योंकि जिस गाड़ी में उसे रेफर किया गया था, उसकी पहले से जांच नहीं की गई थी।

ऑक्सीजन खत्म हो गई और बेटे की तबीयत बिगड़ गई। जब ड्राइवर ने गाड़ी नहीं घुमाई तो उन्होंने 108 नंबर पर भी फोन किया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके चलते धनंजय कोमा में चला गया। इस संबंध में नंदलाल ने निगम के उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव कुमार के अनुसार इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक का अधिकार क्षेत्र है। वे इस पर जवाब देंगे। अस्पताल के चिकित्सक से संपर्क नहीं हो पाया।

ये भी पढ़ें – Chandigarh News Today in Hindi: बेसमेंट के लिए अवैध खुदाई से उखड़ गए पेड़, पुलिस कर रही मामले की जांच

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट्स के लिए join करें हिंदुस्तान रियलिटी का  Facebook Page

अन्य खबरें

Related Posts