Hindustan Reality

Wednesday, 27 August, 2025

Kullu News Today: रिश्ता कैंची में सड़क धंसने से गाड़ियों का आना जाना हुआ बंद, जाने क्या हालत है !!

Kullu News Today: Due to road collapse in Rishta Kanchi, vehicular movement has been stopped, know the situation!!

By: Hindustan Reality

Kullu News Today | आनी खंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पनेऊ को जोड़ने वाला चौंराधार-पनेऊ मार्ग अभी खराब स्थिति में है। रिश्ता कांची के पास सड़क धंसने के कारण मार्ग फिलहाल बाधित है और पिछले साल हुई बारिश में यहां चार डंगे गिर गए थे। नतीजतन पिछले सात दिनों से क्षेत्र में जाने वाली HRTC की एकमात्र बस दो किलोमीटर दूरी से लौट रही है। Kullu News Today नतीजतन स्थानीय लोगों को अपने गांव तक पहुंचने के लिए दो किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। साथ ही यात्रियों को अपना सामान घर तक पहुंचाने में भी काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क को तुरंत दुरुस्त करने की मांग की है।

निवासियों के अनुसार रिश्ता कांची से पहले सड़क की मिट्टी धंस गई थी। जब तक मिट्टी स्थिर रही, तब तक बसें नियमित रूप से चलती रहीं। मिट्टी धंसने पर बस चालकों ने बस चलाने से मना कर दिया। ग्रामीण अश्विनी कुमार, पूर्णचंद्र, सुनील कुमार, सुभाष ठाकुर, चांद कुमारी, सत्या ठाकुर, जमना देवी और अनिल कुमार के अनुसार चौंराधार-पनेऊ सड़क बेहद खराब स्थिति में है। आठ किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर हर मोड़ पर गड्ढे हैं। नतीजतन, बारिश शुरू होते ही वाहन चालकों को सड़क पर वाहन चलाने में दिक्कत होती है।

जाने लोगों का क्या कहना है – Kullu News Today

ग्रामीणों के अनुसार, पिछले दिनों आए तूफान में इस सड़क पर चार डंगे गिर गए थे, जिन्हें एक साल बाद भी नहीं बदला गया है। उन्होंने दावा किया कि ग्रामीणों द्वारा विभाग से सड़क की मरम्मत के लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद विभाग औपचारिकता से आगे नहीं बढ़ पाया है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क को जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है। हालांकि, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निरमंड मनोज भारद्वाज के अनुसार, सड़क को जल्द ही खोल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें –  Kangra News: कांगड़ा पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन शातिर गिरफ्तार- पढ़ें पूरी ख़बर

ताज़ा खबरें पढ़ने के लिए अभी JOIN करें हमारा फेसबुक पेज – Click Here

अन्य खबरें

Related Posts